चुनाव अधिकारी ने नारायण नेगी को बनाया महामंत्री

कुल्लू: फलोत्पादक मंडल की सभा में उपस्थित बागवान। सिटी रिपोर्टर | कुल्लू कुल्लूफलोत्पादक मंडल का वार्षिक अधिवेशन बागवान भवन माहिली में मंडल के प्रधान महेंद्र उपाध्याय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अधिवेशन में मंडल के आजीवन सदस्यों सहित क्षेत्र के अन्य किसानों बागवानों ने भाग लिया। मंडल के पदाधिकारियों कार्यकारिणी समिति सदस्यों के चुनाव होने के कारण सुबह से ही काफी अधिक संख्या में बागवानों ने बागवान भवन में आना शुरू किया। अधिवेशन की शुरूआत मंडल के महामंत्री के स्वागत भाषण से हुई इसके बाद महामंत्री ने मंडल द्वारा पूरे वर्ष भर में किये गए कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट उपस्थित बागवानों के समक्ष पेश की। पिछले वर्ष के वार्षिक अधिवेशन की कार्रवाई को मंडल के कार्यालय सचिव हुकम राम ने तथा 2016 17 की ऑडिट रिपोर्ट को लेखाकार सुदर्शन ने पढ़कर सुनाया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। मंडल का प्रधान बनने के लिए 3 प्रत्याशियों महादेव भार्गव राकेश बैरागी तथा राजगीर ने नामांकन भरा तथा महामंत्री के लिए केवल पूर्व महामंत्री नारायण नेगी ने ही नामांकन...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews