पर्यटन सीजन में सड़कें जाम, पर्यटक परेशान

देशऔर दुनिया की पंसदीदा सैरगाह कुल्लू मनाली में इन दिनों पर्यटन सीजन पूरे यौवन पर है। इसके चलते देश और दुनिया के सैलानी कुल्लू मनाली में दस्तक दे रहे हैं। बर्फ से लकदक सुंदर पहाड़ियों को निहारने आने वाले सैलानियों को यहां पहुंचकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सैलानी इन दिनों मैदानी क्षेत्रों में अत्यधिक गर्मी होने के कारण कुल्लू मनाली की ठंडी वादियों में सुकून के पल बिताने रहे हैं, लेकिन उन्होंने यहां आकर सुकून के बजाए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर सैलानियों के वाहन जाम में फंस रहे हैं। जैसे ही सैलानी कुल्लू के प्रवेश द्वारा बजौरा में पहुंचते हैं वैसे ही जाम लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है। हालांकि पुलिस महकमे की ओर से भी यातायात जाम से निपटने के लिए भी सारे तामझाम किए गए हैं लेकिन बढ़ते वाहनों के दबाव के आगे पुलिस का तामझाम भी फेल होता दिखाई दे रहा है। पुलिस अधिकारियों की माने तो उन्होंने मनाली-रोहतांग से लेकर भुंतर और मणिकर्ण तक 360 पुलिस जवान तैनात किए हैं। इसमें पर्यटन नगरी मनाली में रोहतांग सहित 184 पुलिस जवान, 12 कांस्टेबल...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews