भगेड़ चौक के पास हुई घटना, एनएच पर लगा जाम, एंबुलेंस भी फंसी

घुमारवीं | शिमला-हमीरपुरनेशनल हाईवे पर सोमवार दोपहर बाद के समय भगेड़ चौक के पास एक निर्माणाधीन पुली धंस जाने से इंटों से लदा एक ट्रक मलबे में फंस गया। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पुली के धंसने और ट्रक के फंस जाने से एनएच पर ट्रैफिक जाम हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने लगीं। मरीज को अस्पताल ले जा रही एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद स्थिति जस की तस रहने पर ज्यादातर वाहन वाया रोपा-फटोह रवाना हुए। शाम साढ़े छह बजे तक भी ट्रक को वहां से निकाला नहीं जा सका था। भगेड़ चौक पर निर्माणाधीन पुली धंसने से मलबे में फंसा ट्रक, जिससे जाम लग गया। शिमला-हमीरपुर नेशनल हाईवे के विस्तारीकरण का काम चल रहा है। ट्रक धंसने से नेशनल हाईवे पर भरेड़ी चौक के आसपास जाम लग गया। मरीज लेकर जा रही एक 108 एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। चूंकि ट्रक के टायर मलबे में धंस गए थे, ऐसे में उसे वहां से नहीं निकाला जा सका।
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews