बाहर से सेट हो पीएचडी एंट्रांस पेपर

शिमला  – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय में तैयार न कर बाहरी विवि से सेट करवाने की मांग उठी है। यह मांग विश्वविद्यालयों के छात्रों द्वारा ही विवि प्रशासन के समक्ष उठाई जा रही है। छात्रों का मानना है कि प्रवेश परीक्षा में पारदर्शिता और गोपनीयता बनी रहे इसके लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा के पेपर बाहर से सेट किए जाने चाहिए। विवि प्रशासन इस परीक्षा को 20 मई को करवाने जा रहा है। ऐसे में इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी विवि के विभागों द्वारा खुद तैयार किए जा रहे हैं। इसके चलते छात्र इस पूरी प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं। इसी मामले को लेकर और परीक्षा की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए एसएफआई विवि इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएफआई का कहना है कि आने वाले 20 तारीख को जो पीएचडी की प्रवेश परीक्षा होनी तय हुई है, उसमें गोपनीयता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रश्न पत्र बाहर के विश्वविद्यालय या अन्य विषय विशेषज्ञों द्वारा सेट किए जाए। एसएफआई ने आरोप लगाया कि हमें किसी से कोई आपसी रंजिश नहीं है, लेकिन जिस तरह से पूर्व में प्रशासन ने लापरवाही बरत कर कई छात्रों को बिना परीक्षा दिए उतीर्ण किया है और कईयों को प्रश्न पत्र पहले ही बता कर उन छात्रों के साथ धोखा किया है जो दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं। इसी बात को मद्देनजर रखते हुए एसएफआई यह मांग कर रही है कि प्रश्न पत्र बाहर से सेट हो के आएं, ताकि इसमें गोपनीयता बनी रहे। एसएफआई अध्यक्ष रोनी और सचिव नोवल ने कुलपति पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि जब भी हम किसी प्रशासनिक अधिकारी से मिलने जाते हैं तो वे यही कहते हैं कि सब कुलपति के नियंत्रण में है और कुलपति की इसी तानाशाही के चलते विवि में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो किसी भी हद तक सहनीय नहीं है। एसएफआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रश्न पत्र बाहर से सेट होकर नहीं आया, तो आंदोलन उग्र होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment