346 उचित मूल्य की दुकानें डिजिटल राशन कार्ड से जुड़ीं

कुल्लू | सार्वजनिकवितरण प्रणाली के अंतर्गत आने वाले कुल्लू जिला के पांच विकास खंडों में से कुल्लू, नग्गर और बंजार विकास खंडों के 346 उचित मूल्यों की दुकानों को डिजिटल राशन कार्ड से जोड़ा गया है और प्रथम जून से डिजिटल कार्ड के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी कुल्लू रोहित राठौर ने सोमवार को डिजिटल राशन कार्ड की वितरण व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। एसडीएम ने बताया कि तीन खंडों के 346 डिपोधारकों को स्वाइप मशीन उपलब्ध करवाई है और साथ में उन्हें मशीन के उपयोग करने के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। डिजिटल कार्ड को आधार नंबर से जोड़ा गया है। इस कार्ड का साइज पैन कार्ड के बराबर है। एसडीएम ने बताया कि स्वाइप मशीन में चार प्रकार की फीचर होंगे। उपभोक्ता राशन कार्ड नंबर, बायोमीट्रिक फिंगर प्रिंट, वन टाइप पासवर्ड तथा क्यूआर कोड के आधार पर संबंधित डिपोधारकों से अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड के प्रयोग में आने से फर्जी राशनकार्ड धारकों पर...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews