दो हादसों में 2 भाइयों समेत 5 की मौत, खाई में गिरी वैन और बस की चपेट में स्कूटी

रोहड़ू/ बंगाणा. दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में वैन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरे हादसे में बस-स्कूटी में भिडंत में दो सगे भाइयों की जान चली गई। आगे ऐसे हुए दोनों हादसे...   हाटकोटी में स्नैल के पास वैन गिरी, तीन की मौत  हाटकोटी त्यूणी सड़क पर स्नैल के समीप एक मारुति वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।   वैन हाटकेाटी से त्यूणी की तरफ जा रही थी तभी मुर्रा ढांक के पास वैन गहरी खाई में गिर गई, जिससे चौंरी निवासी 23 साल के वैन चालक मोहन लाल पुत्र सुबा नंद,  50 वर्षीय खरशाल निवासी रोशन लाल पुत्र जांगी राम और डोडरा निवासी 37 वर्षीय राजू पुत्र कांसरू की मौके पर ही मौत हो गई।  डीएस पी रोहडू मदन कांत शर्मा ने बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी गई है।    बस-स्कूटी में भिड़ंत 2 सगे भाइयों की मौत  बंगाणा उपमंडल के तहत लठियाणी पंचायत के नलूट में बड़सर की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस की चपेट...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment