गेयटी में 13 से सजेगा पुस्तक मेला

शिमला – बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी गेयटी में पुस्तक प्रेमियों के लिए पुस्तक मेले का आयोजन होने जा रहा है। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत और भाषा एवं संस्कृति विभाग सहित हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के संयुक्त तत्त्वावधान में यह पुस्तक मेला गेयटी में आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 13 से 21 मई तक चलेगा। पुस्तक मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। बलदेव भाई शर्मा, अध्यक्ष राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। डा. प्रेम शर्मा उपाध्यक्ष हिमाचल अकादमी, अनुराधा ठाकुर, प्रधान सचिव भाषा एवं संस्कृतिविभाग इस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। लेखक और साहित्यकार श्रीनिवास जोशी और अकादमी के शिखर सम्मान से सम्मानित साहित्यकार  श्रीनिवास श्रीकांत इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की सचिव प्रभा राजीव ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में कई साहित्यिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा 14 मई को साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कविता पाठ एवं परिचर्चा के प्रथम सत्र में डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त)  मुख्यातिथि होंगे। दूसरे सत्र में कवि सम्मेलन होगा। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास भारत द्वारा 15 से 17 मई तक शिमला की स्थानीय पाठशालाओं के छात्रों की प्रतिभागिता में 15 मई को कथा वाचन, 16 मई को रचनात्मक लेखन कार्यशाला और 17 मई को कहानी मंचन का आयोजन करवाएगा। 18 और 19 मई के कार्यक्रम भाषा एवं संस्कृति विभाग  द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। 18 मई को लेखक संगोष्ठी होगी। जो वर्तमान समय में पाठक और पुस्तकें और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर होंगी । इन्ही दो विषयांे पर दो शोध पत्रों की प्रस्तुति और उन पर परिचर्चा होगी। जबकि 19 मई को कहानी पाठ और उन पर परिचर्चा करवाई जाएगी। पुस्तक मेले के समापन पर 21 मई को  हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी द्वारा वर्तमान साहित्य के विविध आयाम एवं पुस्तक संस्कृति विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अकादमी सचिव प्रभा राजीव ने बताया कि इस पुस्तक मेले में दिल्ली, चंडीगढ के लगभग 25 प्रकाशक भाग ले रहे हैं। इसके अलावा हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी और भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा भी अपने प्रकाशनों का एक स्टॉल लगाया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !

 


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews