दो विदेशियों को 10 दिन का रिमांड

टर्की की जेहरा केस्किन के कब्जे से पुलिस ने 539 एलएसडी पेपर बरामद किए थे और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने हिरसत में लिया था। एसपी कुल्लू ने बताया कि पुलिस छानबीन में पाया कि दोनों की मुलाकात गोवा में हुई थी उसके बाद वे कुल्लू मनाली आए और करीब डेढ़ महीने से कुल्लू मनाली में रह रहे हैं। एसपी ने इस बात का भी खुलासा किया है कि पुलिस ने जांच में यह भी पाया है कि श्रीलंका का ऊमेदेशन नशे की तस्करी में संलिप्त है। अनुमान है कि यह वर्षों से इस कारोबार में जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त विदेशी के पास किसी तरह के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं है। सिटी रिपोर्टर | कुल्लू मणिकर्णघाटी के कसोल से नशीली वस्तुओं के साथ धरे दो विदेशियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद फिर से न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें दस दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। एसपी कुल्लू पदम चंद ने बताया कि विदेशियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया था और ये रिमांड पूरा होने के बाद उन्हें फिर से सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने के...
^पूरी खबर पढ़े: source - Dainik Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews