मां के दर भक्तों की रौनकें आज से

शिमला – मंगलवार से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र के लिए राजधानी शिमला के मंदिर पूरी  तरह से सज चुके हैं। मंगलवार को पहले नवरात्र से ही मंदिरों में माता रानी की विशेष पूजा की जाएगी। मंदिरों में तीन पहर की विशेष आरती भी होगी। चैत्र माह में आने वाले इन नवरात्र को  गुप्त नवरात्र भी कहा जाता है। नवरात्र के नौ दिन तक माता के नव दुर्गा स्वरूप की पूजा-आराधना की जाएगी।  मंगलवार को मंदिरो सहित घरों में घट स्थापना कर माता रानी का दरबार सजाया जाएगा। मंदिरों में माता रानी के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-आराधना की जाएगी। इन नवरात्र में नौ दिन तक माता रानी की अराधना करने के साथ ही व्रत भी रखा जाएगा। नौ दिन तक व्रत कर फलाहार करने और माता रानी के नव दुर्गा स्वरूपों की आराधना करने से माता रानी भक्तों से प्रसन्न हो कर मनवाछिंत फल देती है। नवरात्र के लिए शहर के प्रसिद्ध देवी मंदिर काली बाड़ी के साथ-साथ मां तारा देवी, मां कामना देवी, ढि़गु माता मंदिर के साथ-साथ पधाई माता मंदिर में इन नवरात्र को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। इन देवी मंदिरों में वर्ष में दो बार आने वाले नवरात्र पर भक्तों को तांता माता रानी के दर्शनों के लिए लगता है। इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में नवरात्र के लिए खास तैयारियां की गई हैं। नवरात्र के नौ दिनों तक मंदिरों में मां शैलपुत्री, मां बह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुशमांडा, मां स्कंद माता, मां अधिष्ठात्री, मां कात्यानिनी, मां काल रात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री की पूजा-आराधना की जाएगी।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment