पानी के लिए भाजपा का प्रदर्शन

शिमला – भाजपा शिमला मंडल ने सोमवार को सीटीओ के समीप पानी की कमी को लेकर विधायक सुरेश भारद्वाज व मंडल अध्यक्ष प्रदीप कश्यप के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया।  भाजपा ने आरोप लगाया कि शहर में जनता को 24 घंटे तो क्या चार-पांच दिन बाद भी पानी नहीं मिल रहा है। विधायक सुरेश भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से शिमला नगर निगम में  सीपीआईएम के  मेयर और डिप्टी मेयर ने सत्ता संभाली है ,शिमला नगर निगम के लोग 24 घंटे पानी तो क्या परंतु चार पांच दिन बाद भी पानी को तरस गए हैं। सुरेश भरद्वाज ने कहा की लोग पानी को तरस रहे हैं और मेयर और डिप्टी मेयर सेर स्पाटे में ही मस्त है। ैंउन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मेयर डिप्टी मेयर ने शिमला के लोगो का मजाक बना कर रख दिया हैं शिमला के लोगो को महीने में सात दिन पानी दिया जा रहा हैं और बिल पुरे महीने का लिया जा रहा हैं वो भी 30 फीसदी सीवरेज  सेस लगा कर  और अब तो पानी के रेट भी 10 फीसदी और बढ़ा दिए हैं एमसी शिमला कभी लोगों को सीवरेज वाला पानी पिला देते हैं ,तो कभी कंकाल वाला पानी शिमला की जनता को पिला दिया जाता हैं, जिस कारण शिमला में 30 से 35 लोगो की मृत्यु भी हुई थी। विधायक सुरेश भरद्वाज ने चेतावनी देते हुए कहा की जल्द से जल्द शिमला में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं की गई, तो भारतीय जनता पार्टी शिमला मंडल के कार्यकर्ता नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर का घेराव करेंगे। इस कार्यक्रम में राजीव सूद , संजीव सूद , एल आर कौंडल,राजेश शारदा , नवीन सूद,राजू ठाकुर, विजय शर्मा,बिट्टू पाना,परीक्षित, गौरव कश्यप , रूपा शारदा, डीआर गुलेरिया, पीसी, सूद ,पीएस राणा, संजीव शर्मा, राकेश ठाकुर,रविंदर सिंह, ओम प्रकाश ठाकुर, राजीव, दीप्ता संजीव चौहान ,सुसील चौहान, पूर्ण, प्रिंस, कल्याण धीमान, रजनी, भारती सूद, सुषमा मिनोचा, पुनीत सूद, ब्रिज सूद, दुर्गा भारद्वाज, सरोज गोयल, लता कौशल, शालिग्राम ठाकुर, राज कुमार अग्रवाल, अजय सरना, जगजीत राजा, संतराम वर्मा   राज कुमार विज सहित काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment