चंबाघाट तक फुटपाथ के लिए डिमार्केशन शुरू

शहरसे चंबाघाट तक फुटपाथ बनाने के लिए सेना की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रशासन ने सेना से हुए एमओयू के मुताबिक सोलन-चंबाघाट सड़क में हिल साइड की जमीन का डिमार्केशन शुरू कर दिया है। ये प्रक्रिया पूरी होते ही जमीन का अधिग्रहण कर सेना को बाईपास में इतनी ही सरकारी जमीन हस्तांतरित की जाएगी। फुटपाथ के लिए सोलन-चंबाघाट सड़क में हिल साइड की दो मीटर जमीन का अधिग्रहण होगा। प्रशासन ने सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में डिमार्केशन प्रक्रिया तेज कर दी है। प्रशासनिक टीम में राजस्व विभाग नगर परिषद के अधिकारी शामिल है। बता दें कि पुराना बस स्टैंड के नजदीक रेस्ट हाउस से लेकर चंबाघाट तक हिल साइड में सोलन छावनी की जमीन लगती है। रास्ते के लिए दो मीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। फुटपाथ से पैदल यात्रियों को सुविधा मिलेगी। डेढ़ किलोमीटर का रास्ता बनाया जाएगा। आमतौर पर शहर के लोग चंबाघाट की तरफ सुबह-शाम की सेर करते हैं लेकिन वाहनों की रेलमपेल के कारण पैदल चलना खतरे से खाली नहीं रहता। चंबाघाट रोड पर स्थित मोहन पार्क आने जाने के लिए भी लोग इसी मार्ग का प्रयोग करते...

पूरी खबर पढ़े >>
source: Dainik Bhaskar

Post a Comment