प्रदेशके क्रशरों में रेत और बजरी के रेट को निर्धारित करने का कोई प्रावधान नहीं है। विधायक महेंद्र सिंह के सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने बताया कि राज्य में 326 क्रशर है। इनमें नियमों की उल्लंघना के लिए सरकार की ओर से कार्यवाही की जाती है, लेकिन इन क्रशरों से उत्पादित रेत और बजरी के मूल्य निर्धारित करने का कोई प्रावधान नहीं है। एक अन्य सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि 993 ग्राम रोजगार सेवक और इसके साथ ही 1036 तकनीकी सहायक हैं। इनमें से तकनीकी सहायकों को सात साल के बाद नियमित करने का प्रावधान है, वहीं ग्राम रोजगार सेवकों को नियमित करने का कोई विचार नही हंैं। विधायक हंसराज के सवाल के जवाब में सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई। एक अन्य सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि 262 किलोमीटर सड·़ पर क्रैश बेरियर लगा दिए हैं। तीनसाल में 3569 उद्योग स्थापित, दो ने किया पलायन: राज्यसरकार ने विधायक इंद्र सिंह के सवाल के लिखित जवाब में सरकार ने बताया कि तीन साल में 3569 उद्योग स्थापित हुए हैं। इस अवधि में दो उद्योगों ने पलायन किया। इस दौरान 48422 लोगों को रोजगार मिला मिला। सहकारी...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
बजरी, रेत के मूल्य निर्धारित करने का कोई प्रावधान नहीं
... minutes read
Post a Comment