शिमला – शहर में एक दफा फिर से सर्कुलर रोड की खुदाई का काम चल रहा है। एक तरफ जहां सर्कुलर रोड को चौड़ा करने का काम लोक निर्माण विभाग करवा रहा है, वहीं दूसरी ओर दूरसंचार कंपनियां भी अपनी केबल बिछाने में जुट गई हैं। हर साल कम से कम दो दफा शहर की सड़कें केबल डालने के लिए खोदी जाती हैं, जिस पर सरकार कोई रोक नहीं लगा पा रही। केबल डालने के लिए सड़कें खोदने पर लोक निर्माण विभाग को मोटी कमाई होती है। इसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं, लेकिन उन नियमों की दूरसंचार कंपनियां परवाह नहीं करतीं। ऐसे में इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। इन दिनों लोक निर्माण विभाग ने सर्कुलर रोड को चौड़ा करने का काम भी चला रखा है। शहर के लक्कड़ बाजार से संजौली मार्ग को तीन जगहों पर चौड़ा करने का काम किया जा रहा है, जिस कारण पहले ताराहाल से लक्कड़ बाजार, फिर लक्कड़ बाजार से आईजीएमसी और आईजीएमसी से संजौली के बीच में वाहनों का लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है।यहां पर सड़क को चौड़ा किया जा रहा है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है, वहीं आईजीएमसी से संजौली की तरफ दूरसंचार कंपनी ने भी खुदाई का काम चला रखा है, जो कि यहां पर केबल बिछाएंगे। इससे भी लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी तरह से संजौली से नवबहार और नवबहार से यूएसक्लब के रोड को भी दूरसंचार कंपनी ने खोद रखा है,जहां पर भी वाहनों का जाम रोजाना की बात हो गई है। अहम बात ये है कि प्रदेश सरकार बार-बार ये दावा करती है कि सड़कों की बार-बार खुदाई न हो इसके लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि एक ही दफा केबल बिछे, या फिर बड़ी पाइप सड़क के नीचे हो, जिसमें से केबल को गुजारा जाए। इसे खोदने की जरूरत न पड़े मगर ऐसा नहीं हो पा रहा है। आने वाले दिनों में शहर में बर्फबारी होनी है और उन दिनों में ये काम रूक जाएगा। इस कारण से सड़क यूं ही रह जाएगी और फिर कई हादसे यहां पर हुई खुदाई के कारण होंगे। कई लोग इस खुदाई के कारण पहले भी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं क्योंकि रात के अंधेरे में यहां कुछ नजर नहीं आता। बर्फबारी के दौरान सड़कों में फिसलन रहती है। इस लिए इन दिनों में सड़कों की खुदाई हैरानी करने वाली है और जान बूझकर लोक निर्माण विभाग लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment