शिमला – राजधानी के संजौली उपनगर में आग से दो ढारे जलकर राख हो गए। आग रविवार सुबह इंजनघर के समीप बने ढारों में पलगी। बताया जा रहा है कि आग पहले एक ढारे में लगी, जिसने दूसरे ढारे को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारी दो वाहनों के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। इनमें एक वाहन छोटा शिमला और दूसरा वाहन मालरोड से मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। यहां आसपास में और भी ढारे थे,यदि आग को काबू न किया होता, तो इससे और भी नुकसान हो सकता था। बताया जा रहा है कि इन ढारों में नेपाली मूल के मजदूर रहते थे, जो कि सुबह काम पर निकल गए और इसके बाद दिन को आग ढारों में लगी। आग से मजदूरों के कपड़े, बरतन और खाने-पीने का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment