अपर शिमला की आधी एटीएम बंद

शिमला  – नोटबंदी के फैसले को लागू हुए 40 दिन का समय बीत गया है, मगर जिला शिमला में बैंकों की एटीएम सेवा पटड़ी पर नहीं लौट पाई है। जिला में अभी भी विभिन्न बैंकों की आधी एटीएम बंद पड़ी हुई हैं, जिसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, हालांकि राजधानी में लोगों को विभिन्न बैंकों की बेहतर एटीएम सेवा मिलनी शुरू हो गई है, मगर जिला शिमला के ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी विभिन्न बैंकों के इक्का-दुक्का एटीएम ही चल रही हैं, जिसके कारण एक माह बाद भी ग्रामीणों को एटीएम से पैसा निकासी को कतारों में खड़ा रहना पड़ रहा है या फिर बैंकों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। रविवार को राजधानी शिमला में भी कई बैंकों की एटीएम बंद पड़ी दिखीं,तो कई एटीएम में कैश नहीं था। उपनगरोें में भी अव्यवस्था का आलम दिखा। सूचना के तहत ऊपरी शिमला के ठियोग में छह एटीएम में से एक, नेरवा में एक, रोहड़ू में 12 मशीनों में से चार, सुन्नी में चार एटीएम में से तीन, रामपुर में आठ एटीएम में से चार और रिकांगपिओ में दस एटीएम में से पांच  ही चल रही हैं।

500 रुपए के नोटों का इंतजार

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित बैंकों की विभिन्न शाखाओं में लोगों को दो हजार रुपए के नोट ही मिल रहे हैं। एटीएम  में भी दो हजार रुपए के नोट निकल रहे हैं।  ग्रामीण अब 500 रुपए के नोटों के इंतजार में हैं, ताकि छुट्टे की समस्या से निजात मिल सके।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment