दो घरों से नकदी संग गहने साफ

शिमला  – राजधानी में सक्रिय चोरों ने संजौली में एक डाक्टर के घर को निशाना बनाया। चोर घर से डायमंड और सोने के गहनों पर हाथ साफ किया है। चोरी की यह वारदात संजौली में  पेट्रोल पंप के समीप डा. विनित शर्मा के घर में हुई। डाक्टर संजौली में निजी क्लीनिक चलाते हैं। बताया जा रहा है कि डाक्टर दिन के वक्त क्लीनिक गए थे और इस दौरान घर में चोरी की यह वारदात हुई। घर आने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला तोड़ा हुआ है और घर पर सामान इधर-उधर बिखरा हुआ और घर में रखे गहने भी चुरा लिए गए हैं। पुलिस के मुताबिक चोरों ने घर से लाखों के डायमंड, सोने और चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ किया है। इसके अलावा चोर घर में रखी दोहजार की नकदी पर भी हाथ साफ कर गए। उधर, चोरों ने संजौली के ही समिट्री में एक घर को निशाना बनाया और सोने की चैन पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में कमल रायल ने कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की खिड़की की ग्रिल तोड़ी और अंदर से सोने की चैन चुरा डाली। उधर, नगर निगम के लक्कड़ बाजार स्थित स्टोर से भी कुछ सामान ले जाने की सूचना है।

 


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment