मंडी से धूमल को मनाने की कोशिश


कुल्लू — प्रत्याशी चयन को लेकर मंडी सीट पर भाजपा थिंक टैक किसी बड़े नेता को दंगल में आजमाने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। दूसरे राज्यों की कुछ हाट सीटों पर प्रत्याशी बदलने के पार्टी हाइकमान के फैसले से मची हलचल हिमाचल में भी महसूस की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि मंडी से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने अंदरखाते पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को मनाने की कोशिशें भी शुरू कर दी हैं। हालांकि हमीरपुर में पुत्र अनुराग ठाकुर की चुनावी नैया पार लगाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे धूमल लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं, पर सूत्र बताते हैं कि प्रदेश भाजपा के कुछ नेताओं ने भी दिल्ली में पार्टी नेतृत्व को मंडी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री का नाम सुझाते हुए पार्टी की अंदरूनी सियासत गरमा दी है। तर्क दिया जा रहा है कि ‘मिशन मोदी’ के लिए हर सीट अहम है। कांगड़ा से शांता कुमार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस के परंपरागत गढ़ मंडी से प्रेम कुमार धूमल कांग्रेस को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि मंडी से कमजोर प्रत्याशी देने की सूरत में भाजपा को हमीरपुर सीट में भी इसका नुकसान झेलना पड़ेगा, क्योंकि उस स्थिति में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह हमीरपुर में भी जोर मारेंगे, जबकि सीएम को मंडी की चुनावी रणनीति में उलझाए रखते हुए भाजपा हमीरपुर में इसका फायदा ले सकती है। मंडी संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल्लू में पीके धूमल के छोटे पुत्र अरुण धूमल ने सपनों का आशियाना सजाने के लिए भूखंड खरीद रखा है, लिहाजा इस रूप में भी धूमल परिवार इलाके से भावनात्मक तौर पर जुड़ा हुआ है। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती कहते हैं कि मंडी सीट पर एक-दो दिन में फैसला होने की उम्मीद है, यहां से मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतारा जाएगा।







from Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews