शिमला — मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि सुजानपुर में खाली हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव कब करवाए जाने हैं, इसका फैसला चुनाव आयोग ही करेगा। पार्टी आयोग के किसी भी फैसले का स्वागत करेगी। मुख्यमंत्री ने एक सवाल पर कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा को इस बार नकारात्मक मत का सामना करना पड़ेगा। 10 साल से एक ही प्रत्याशी की कारगुजारी से लोग बाबस्ता हो चुके हैं। लिहाजा इस बार भाजपा के लिए राह सरल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कांगे्रस किसी भी सीट को सरलता से नहीं ले रही है। हर संसदीय क्षेत्र में प्रचार के लिए पूरी मेहनत की जाएगी। बड़ी रैलियां भी हर लोकसभा क्षेत्र में होंगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रचार के लिए आएंगी। यह भी प्रयास होगा कि प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह भी हिमाचल आएं। वीरभद्र सिंह ने कहा कि वह बड़ी रैलियों के आयोजन के पक्षधर नहीं हैं चूंकि इनमें पैसे व संसाधन अतिरिक्त व्यय होते हैं। भौगोलिक परिस्थितियों के कारण अन्य दिक्कतें भी पेश आती हैं। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कीचड़ उछाल की राजनीति में विश्वास नहीं रखती है और न ही इन चुनावों में पार्टी की तरफ से कोई ऐसी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों पर अंकुश लगाने के मामले की अपील सुप्रीम कोर्ट में है। सरकार इस बात की हिमायती है कि निजी विश्वविद्यालयों में स्टाफ व छात्रों के हितों के लिए नियामक आयोग जैसी संस्था का गठन हो।
सीमेंट कंपनियों की बिजली कटेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमेंट कंपनियों ने मनमर्जी से रेट बढ़ा दिए थे, लेकिन भाजपा को इसमें भी भ्रष्टाचार नजर आ रहा था। सरकार ने सीमेंट कंपनियों को नोटिस थमाते हुए दो-टूक कहा है कि यदि ऐसा कोई कदम उठाया, जिसकी सरकार को पूर्व सूचना न हो तो इनकी बिजली काट दी जाएगी।
from Divya Himachal
Post a Comment