बोर्ड फर्जीबाडे़ में 24 छात्र गायब


himachal pradesh newsधर्मशाला — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की फर्जीबाडे़ से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले करीब दो दर्जन छात्रों का पता नहीं लग पाया है। इन छात्रों को ढूंढने के लिए पुलिस ने इनके घरों तक के भी चक्कर लगाए हैं, परंतु शातिर छात्रों ने बोर्ड परीक्षाआें के दौरान अपना पता ही गलत दिया है, जिसके चलते फर्जीबाडे़ के तहत परीक्षा पास करने वाले इन छात्रों की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने भी इन छात्रों की तलाश छोड़ मामले का चालान तैयार कर लिया है। कोर्ट में मामला शुरू करने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस मामले को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है। इससे पहले पुलिस ने प्रदेश शिक्षा बोर्ड प्रबंधन द्वारा बोर्ड अधिकारियों पर मामला चलाने के लिए अनुमति मांगी थी, परंतु शिक्षा बोर्ड द्वारा मंजूरी न मिलने के कारण यह मामला लटकता चला गया। पुलिस ने प्रमाण पत्र फर्जीबाड़े में सितंबर, 2010 में तीन मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने मामलों की जांच करते हुए जमा एक व जमा दो के करीब 113, दसवीं में 84 व आठवीं के 42 आरोपियों को हिरासत में भी लिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले को कोर्ट में पेश करने के लिए बोर्ड प्रबंधन से भी अनुमति मांगी थी, परंतु पुलिस को इस बाबत कोई भी साकारात्मक जवाब नहीं मिला। पुलिस ने अब चालान तैयार कर लिया है तथा इसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। सदर थाना प्रभारी देशराज चंद्रोटिया ने बताया कि शिक्षा बोर्ड फर्जीबाड़ा मामले में चालान कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा मामले में कुछेक छात्रों के स्थायी पते गलत पाए गए हैं, जिसके चलते उनकी पहचान नहीं हो पाई है।



दसवीं के मामले में गिरफ्तारियां


पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपी, पांच एजेंट, 13 बोर्ड कर्मचारियों, 54 छात्रों व पांच परीक्षा पेपर हल करने वाले छात्रों तथा पांच डाकियों को गिरफ्तार किया है।


जमा एक व जमा दो का मामला


इसमें पुलिस ने दो मुख्य आरोपी, दो एजेंट, एक मुख्याध्यापक, 13 बोर्ड कर्मचारियों, चार डाकियों सहित 79 छात्र व परीक्षा पेपर लिखने वाले 12 छात्रों को हिरासत में लिया था।


आठवीं के मामले में गिरफ्तार आरोपी


पुलिस ने इस केस में दो मुख्य आरोपी, दो एजेंट, एक मुख्याध्यापक, दो डाकिए, 22 छात्र व परीक्षा पेपर हल करने वाले एक छात्र सहित 12 बोर्ड कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था।






from Divya Himachal

Post a Comment