पिरड़ी में बाइक वाले ने पीटा ड्राइवर

कुल्लू — मंगलवार कुल्लू के पिरड़ी में एक बाइक चालक ने जीप चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी। रात को करीब दस बजे पिरड़ी के पास एक जीप चालक को बिना कारण के बाइक चालक ने पीट डालने का मामला सामने आया है। हुआ यूं कि मौहल में मंगलवार रात्रि एक जीप चालक वहां से गुजर रहा था, लेकिन वाइक चालक ने उसे जबरदस्ती रोककर दबंगगिरी स्टाल में जीप से निचे उतारकार बिना मतलब पीटना शुरू किया, जिसके चलते मौके पर ही जीप चालक बूरी तरह से बेहोश हो गया। जीप चालक बाइक चालक को जानता भी नही है और मौहल में हुए गुंडाराज से क्षेत्रवासी भी दहशत के मौहल में है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि यहां पर रात्रि गस्त को बढ़ाया जाए तथा गुंडागर्दी करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%95-%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews