रोहतांग में दरकने लगी पहाड़ी


मनाली — कुल्लू-मनाली में लगातार हो रही बारिश से ब्यास किनारे रह रहे लोगों की नींद उड़ी हुई है। हालांकि अभी तक सब कुछ ठीक है तथा ब्यास का जल स्तर भी नियंत्रण में है, लेकिन बारिश ने सभी की चिंता को बढ़ा दिया है। घाटी सहित रोहतांग दर्रे में हो रही बारिश से दर्रे में भू-स्खलन से वाहन चालकों की चिंता बढ़ गई हैं। 24 घंटे मार्ग बहाली में जुटे बीआरओ की भी दिक्कतें बढ़ गई है। सोमवार को बारिश के चलते मढ़ी व रोहतांग के बीच जगह-जगह भू-स्खलन हुआ। राहनीनाला के पास भारी भू-स्खलन होने से घंटों मार्ग अवरुद्ध रहा। इस मार्ग पर भू-स्खलन होने से लाहुल के किसानों की भी चिंता बढ़ गई है। लाहुल में मटर की खेती तैयार हो गई है। गौर हो कि पिछले कई सालों से लाहुल के किसानों ने राहनीनाला में दलदल के चलते भारी नुकसान उठाया है। हालांकि बीआरओ का कहना है कि उन्होंने इस बार मार्ग की हालत सुधार ली है तथा वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन बरसात के उतरते ही सभी की चिंता बढ़ गई है। वाहन चालक नरेंद्र ने बताया कि सोमवार को बारिश होने से मनाली-रोहतांग मार्ग बीच-बीच में अवरुद्ध होता रहा। उन्होंने कहा कि भू-स्खलन से वाहन चालकों सहित बीआरओ की दिक्कतें बढ़ गई है। उधर, बीआरओ कमांडर कर्नल योगेश नायर ने कहा कि बारिश से रोहतांग दर्रे में भू-स्खलन हो रहा है लेकिन उनके जवान मार्ग को बहाल रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बीआरओ ने रोहतांग मार्ग की हालत सुधार ली है। हालांकि दोपहर बाद मनाली में सूर्य देव के दर्शन भी हुए जिससे लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन लगातार जारी बारिश से सभी की चिंता बढ़ गई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%b9%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews