रचना गुप्ता /तारा सिंह, शिमला
हिमाचल के लोगों को फिलहाल चीनी कड़वी ही लगेगी। क्योंकि सरकार चीनी में मिठास घोलने के मूड में नहीं है। इसका कारण यह है कि सरकार चीनी को पूरी पारदर्शिता के साथ खरीदना चाहती है, चाहे इसमें लंबा वक्त लगे। इसलिए टेंडर व पुन: टेंडर करवाने के पेंच में चीनी वैसे उलझ गई है जैसा कि राज्य की अफसरशाही। दरअसल हिमाचल के लोगों को दो माह से राशन की सस्ती चीनी नहीं मिल रही क्योंकि केंद्र सरकार ने सस्ती चीनी का रास्ता बंद कर दिया।
अब चूंकि प्रदेश के लोगों
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10553639.html
Post a Comment