भरमौर— बारिश के चलते भरमौर में आए दिन कई हादसे सामने आ रहे हैं। बारिश के इस लगातार चल रहे क्रम से जिला से जगह-जगह ल्हासे गिरने व भू-स्खलन का दौर जारी है। ऐसे में जहां क्षेत्र के बाशिंदों में मौसम का खौफ पैदा हो गया है, वहीं इस क्षेत्र के रास्तों पर भी वाहन चलाने से लोग कतराने लगे हैं। भरमौर-बड़ग्रां मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय बाशिंदे यह कह रहे हैं कि बरसात के मौसम में पहाड़ों से गिर रही चट्टानें किसी न किसी को काल का ग्रास बनाकर ही छोड़ेंगी। लिहाजा क्षेत्र के लोग अब इंद्र देव से आसमानी कहर को बंद करने की गुहार लगा रहे हैं। भरमौर बड़ग्रां मार्ग पर एक वाहन के ऊपर से गिरे पत्थर की चपेट में आ जाने से वाहन में सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरमौर से नवनियुक्त लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता थला में बंद मार्ग को खुलवाने गए थे, उनके साथ नीरज जसवाल चालक भी वाहन में बैठा था कि अचानक ऊपर से आया एक पत्थर सीधे उनके वाहन से टकराया तथा वाहन पलट गया, जिससे दोनों को चोटें आईं, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरमौर पहुंचाया गया। जहां वे दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। भारी वर्षा के कारण यहां पत्थर गिरना आम बात है।चंबा में बरसात का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%97/
Post a Comment