राहुल शर्मा ने यलो बेल्ट हासिल की

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : गेजू रियु कराटे डू शौफ इंडिया के तत्वाधान में घुमारवीं शाखा की ओर से बेल्ट परिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें राहुल शर्मा ने यलो-एक, अमोल सेन ने यलो-दो, वेदांत चोपड़ा ने येलो-तीन, विशाल रत्वान ने ग्रीन-तीन, शिधार्थ राणा ने ब्राउन-एक, अनुज व नरेश ने ब्राउन-दो, जतिन और संदीप ने ब्राउन-तीन बेल्ट हासिल की। घुमारवीं कराटे अकादमी के वरिष्ठ परीक्षक ने बताया कि गेजू रियु कराटे डू सौफ इंडिया की विभिन्न जिलों में कराटे परीक्षण दिया जा राह है। इसमें कराटे की सभी प्रकार की तकनीकों क



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10546114.html


Post a Comment