काठा में लूटपाट के आरोपी दबोचे

बीबीएन — जिला पुलिस ने डकैती, राहगीरों से लूटपाट व मारपीट में शामिल दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। तीनों युवक लाल रंग की पलसर बाइक पर सवार थे, जबकि इन वारदातों में शामिल एक युवक अभी तक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़े गए युवकों से पुलिस ने मोबाइल फोन, पर्स, 21000 हजार केस बरामद किया गया है। देर रात सिल सिलेवार वारदातों को अंजाम देने वाले यह तीनों युवक छात्र हैं और स्थानीय बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके तेजी से छानबीन शुरू कर दी है, जबकि एक फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र निवासी लोदी माजरा, बलविंद्र पलासरा, नंगल व श्याम लाल खेड़ा तीनों युवक लाल रंग की पलसर बाइक नंबर एचपी 12 सी – 9187 पर सवार थे। पहले तो इन तीनों युवकों ने लगभग 11 बजे के करीब वर्धमान मार्ग पर ड्यूटी से आ रहे भूपराज निवासी सुंदरनगर व उसके एक साथी पर हमला कर मोबाइल फोन व नकदी लूटी। हमले में भूपराज निवासी सुंदरनगर के पेट में छुरा घोंपने के चलते वह बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने के चलते पीजीआई रैफर किया गया है। इसके उपरांत इन तीनों युवकों ने कुछ ही दूरी पर पिडिलाइट उद्योग के समीप अमर कुमार व अश्वनी निवासी बिलासपुर पर हमला किया और उनसे मोबाइल व नकदी लूटी तथा उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया, जिनका स्थानीय अस्पताल में उपचार किया गया। इन तीनों दबंगों की लूटपाट का सिलसिला यहीं नहीं थमा, इसके उपरांत इन्होंने तीनों ने नंदपुर पंचायत के शराब ठेके पर दस्तक दी। जहां पर इन्होंने वेद भूषण व मंजीत सिंह निवासी गांव पुड़वा, तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा पर हमला किया और वेद भूषण के सिर पर बोतल दे मारी। ठेके से इन तीनों नकाबपोश शातिरों ने 21000 हजार की नकदी और मोबाइल फोन लूट लिए इसके उपरांत यह तीनों शातिर काठा में मल्होत्रा अस्पताल के पास पहुंचे और इन्होंने कुछ प्रवासियों से मारपीट की और उन्हें डराया धमकाया, जिसके बाद मुस्तेद पुलिस ने नैना अपार्टमेंट के समीप नाके के दौरान दो युवकों को उनकी पलसर मोटरसाइकिल समेत धर दबोचा, जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले यह तीनों युवक स्थानीय हैं। एसपी बद्दी एस अरुल कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की तफतीश शुरू कर दी है, जबकि एक फरार युवक की तलाश में पुलिस टीमों को रवाना किया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस ने 21000 हजार की नकदी, पर्स व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a0%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%9f%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%9f-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews