10 नंबर के पेपर में 12 मार्क्स

शिमला — 10 नंबर के पेपर में 12 नंबर देकर सोलन नगर परिषद ने चहेतों को नौकरियां दी थीं। कुछ एक को तो बिना पेपर दिए ही नौकरी पर रख लिया गया। सोलन नगर परिषद भर्ती फर्जीबाड़े की विजिलेंस जांच में यह खुलासा हुआ है। विजिलेंस ने फर्जीबाड़ा सामने आने पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिंदल सहित 28 लोगों के खिलाफ चार्जशीट तैयार की है, जिसे दो दिन के भीतर अदालत में पेश कर दिया जाएगा। सोलन नगर परिषद भर्ती फर्जीबाड़े में 28 लोगों पर गाज गिरना लगभग तय है। राजीव बिंदल के खिलाफ जो विजिलेंस ने चार्जशीट तैयार कर रखी है, उसमें दो एचएएस अफसर भी शामिल हैं। इन अफसरों में एक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि एक कार्यरत हैं। विजिलेंस का दावा है कि ये दोनों अफसर तत्कालीन चयन कमेटी के सदस्य थे। इन दोनों अधिकारियों की मिलीभगत से ही नियुक्तियों में गड़बड़ी की गई। बताते चलें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा. बिंदल पर आरोप है कि जब वह 1998 में नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष थे, तो उन्होंने नगर परिषद सोलन में विभिन्न पदों की नियुक्तियों में अनियमितताएं बरतीं, जिसको लेकर 2006 में विजिलेंस में मामला दर्ज किया गया था। नगर परिषद में नियुक्तियों में अनियमितताएं बरतने का यह मामला करीब दो दर्जन नियुक्तियों से जुड़ा हुआ है। 2006 से विजिलेंस इस मामले की जांच कर रही थी। विजिलेंस सूत्रों की मानें तो 1998 में सोलन नगर परिषद में विभिन्न पदों पर की गई नियुक्तियों में अनियमितताएं बरती गई हैं। 10 नंबर के पेपर में 12 नंबर देकर नौकरियां दी गई हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/10-%e0%a4%a8%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-12-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews