महंगाई-भ्रष्टाचार यूपीए की ही देन


गगरेट, दौलतपुर चौक — केंद्र की कांग्रेस समर्थित यूपीए सरकार ने महंगाई, भ्रष्टाचार व देश में अराजकता फैलाने के तमात रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। जनता आने वाले लोस चुनावों में यूपीए सरकार से छुटकारा पाने का मन बना चुकी है। यह बात भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार को गगरेट विस क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कही। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील कालिया, जिला भाजपा महासचिव विजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष राममूर्ति, मंडल महासचिव संदेश डोगरा, रघुवंत ठाकुर, भाजपा नेता गुलाम मोहम्मद, नरेंद्र ठाकुर, रमेश हीर, युवा नेता अतुल शर्मा, प्रिंस सुघेडा, राजीव राजू, अजय ठाकुर, विकास आदि उपस्थित रहे। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यूपीए सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में भी पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। आज चीन लगातार देश की सीमाओं में घुसपैठ कर रहा है। कांग्रेस सरकार मौन धारण किए हुए है, जबकि महंगाई, भ्रष्टाचार ने तमाम रिकॉड तोड़ दिए हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%88-%e0%a4%ad%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b7%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f-2/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews