रामपुर बुशहर — वन महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंसा में देवदार के 250 पौधे रोपे गए। पौधारोपण का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य उषा जोगटा ने किया। इस पौधारोपण में स्कूल के बच्चों सहित सभी शिक्षकों ने भाग लिया। सभी स्कूली छात्रों ने एक एक पौधा रोपा। स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस बच्चे ने जिस पौधे को रोपा है, उसे उस पौधे की पूरी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है, ताकि यह पौधा वृक्ष का रूप ले सके। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य उषा जोगटा ने कहा कि वन महोत्सव में केवल पौधे लगाना ही मकसद नहीं होना चाहिए, बल्कि इन पौधों को वृक्ष के रूप में लाने के लिए भी लगातार प्रयास होते रहने चाहिए। इसके लिए इस बार डंसा स्कूल ने एक नई प्रथा चलाई है, जिसके तहत हर वह बच्चा व शिक्षक जो इस पौधारोपण में भाग ले रहा है, उस पौधे का पूरा ख्याल रखेगा, ताकि वन महोत्सव का मकसद सही ढंग से पूरा हो सके। श्री जोगटा ने कहा कि अकसर होता है कि कुछ पौधे नियमित पानी न देने की वजह से सूख जाते हैं और कुछ पौधे आवारा पशु खा जाते हैं। इन सबसे अब हमें रोपे गए पौधों को बचाना है। इसके लिए सभी छात्रों व शिक्षकों ने हामी भरी। स्कूल प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस जगह पर पौधारोपण किया जा रहा है। उस सीमित क्षेत्र को पहले ही जिला परिषद बजट से अढ़ाई लाख की राशि से कांटेदार तार के तहत बंद कर दिया गया है, ताकि यहां पर हुआ पौधारोपण सफल हो सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ईको क्लब ने भी अपनी सहभागिता दिखाई।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%a1%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0/
Post a Comment