पीडब्ल्यूडी के 30 करोड़ गर्क


नुरपुर — जिला में इस बार बारिश से काफी नुकसान हो रहा है। बारिशों से सड़कों को भी काफी क्षति पहुंच रही है, जिससे यातायात की समस्या पैदा हो रही है। लोक निर्माण विभाग के सर्किल नूरपुर के तहत पड़ते मंडल नूरपुर, फतेहपुर, जवाली व देहरा में भारी बारिश से सड़कों, नालियों, डंगों व पुलों आदि को बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है। इससे विभाग को लगभग 30 करोड़ का नुकसान होने का अनुमान है। विभागीय जानकारी के मुताबिक इस बार हो रही भारी बारिश से इस सर्किल के चार मंडलों में सड़कों, नालियों, डंगों, पुलियों व पुलों को काफी नुकसान पहुंचा है। सड़कों पर ल्हासे आदि गिरने से सड़कें अवरुद्ध हुई हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्राभावित हुई है। विभाग ने ने बारिश की वजह से बंद पड़ी सड़कों को तुरंत खुलवाकर यातायात को बहाल तो कर दिया है, परंतु आए दिन भारी बारिशों से सड़कों आदि को भारी नुकसान हो रहा है। बारिश से जून माह से लेकर 15 जुलाई तक लोक निर्माण विभाग के सर्किल नूरपुर में लगभग 30 करोड़ का नुकसान आंका गया है, जिसमें मंडल नूरपुर में तीन करोड़ 55 लाख, मंडल फतेहपुर में छह करोड़ 87 लाख, मंडल जवाली में छह करोड़ 86 लाख व मंडल देहरा में 12 करोड़ 96 लाख का नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग के सर्किल नूरपुर के अधीक्षण अभियंता एके अबरोल ने बताया कि इस बार हो रही भारी बारिशों से सड़कों, नालियों, डंगों व पुलों आदि को बहुत नुकसान पहुंचा है। नूरपुर सर्किल में अभी तक लगभग 30 करोड़ 24 लाख का नुकसान हो चुका है, जिसकी रिपोर्ट विभाग के उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। विभाग सड़कों का रख-रखाव कर रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a4%ac%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-30-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews