शिमला — हिमाचल प्रदेश विवि सोमवार को अपना 44वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। 22 जुलाई, 1970 विवि को स्थापित एचपीयू ने इन 44 वर्षों में कई आयाम स्थापित किए हैं। छात्र राजनीति को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले विवि से ऐसे छात्र भी निकले हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। प्रदेश की राजनीति में कई दिग्गज नेता विवि के छात्र रह चुके हैं। इसी तरह प्रदेश सरकार के अधिकतर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, एचएएस अधिकारी विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। कई कानूनविद भी विश्वविद्यालय से पढ़कर आज ऊंचे ओहदों पर बैठे हुए हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में हिमाचल प्रदेश विवि से निकले हुए छात्र आज कार्यरत हैं। विवि के दूसरे पहलू को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता। उपलब्धियों के साथ कई खामियां भी ऐसी हैं, जिन पर विवि आज तक अंकुश नहीं लगा पाया है। इनमें छात्र राजनीति मुख्य है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%9f%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%86%e0%a4%af%e0%a4%be/
Post a Comment