वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या के संबंध में गर्म हुए अटकलों के बाजार पर लगाम लगाने के मकसद से प्रशासन ने आनन-फानन में दो कलाकारों के नाम तय कर दिए हैं। इन कलाकारों का चयन लगातार बैठकों के बाद कर लिया गया है। प्रशासन ने कलाकारों के चयन के संबंध में सोमवार को बंद कमरे में बैठक की थी। जबकि मंगलवार को दोबारा से बैठक बुला ली गई।
हैरानी की बात है कि मिंजर मेला सांस्कृतिक आयोजन समिति की पहली बैठक में जिन चार कलाकारों के नामों पर चर्चा हुई थी। उन सभी नामों को दूसरे द
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10553660.html
Post a Comment