ढाई सौ डिफाल्टरों को बिजली बोर्ड का नोटिस

एमएम डैनियल, चंबा


अगर आपने एक लंबे समय से विद्युत बिल भुगतान नहीं किया है तो आज ही भुगतान करवा दें। अन्यथा विद्युत संचार सुविधा से कई दिन व माह तक वंचित रहना पड़ सकता है। विद्युत बोर्ड चंबा के लिए सिरदर्द बने शहर परिसर स्थित कई डिफाल्टर विद्युत उपभोक्ता को रास्ते पर लाने के लिए इस दिशा में बोर्ड तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड द्वारा लाखों रुपये की विद्युत राशि वसूल करने के लिए आखिरी पैंतरा अपनाते हुए शहर क्षेत्र के सैकड़ों डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने का फरमान जारी किया है। </<br>

source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10553658.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews