नकरोड — चंबा-चांजू मार्ग पर गुरुवार सवेरे सीमेंट से लदे ट्रक के बीच रास्ते में खराब हो जाने से करीब सात घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही, जिस कारण ग्रामीणों को करीब छह किलोमीटर का पैदल फासला तय करके नकरोड जाकर वाहन पकड़ कर तीसा व चंबा का रुख करना पड़ा। दोपहर बाद खराब ट्रक के सड़क से हटने के बाद ही वाहनों की आवाजाही सुचारू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गुरुवार सवेरे सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक टिकरीगढ़ से कुछ पीछे डोडरी नाला के समीप खराब हो गया, जिस कारण मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप होकर रह गया। ट्रक ठीक करने के लिए मेकेनिक को बुलाया गया। दोपहर दो बजे बाद ट्रक के ठीक होने के बाद ही वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नकरोड-चांजू मार्ग के सिंगल होने के कारण बडे़ मालवाहक वाहनों की आवाजाही का समय निश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि मार्ग पर बड़े मालवाहकों की आवाजाही शाम पांच बजे से सवेरे आठ बजे तक निश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी परेशानी का सामना न करना पडे़।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9c%e0%a5%82-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%98%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%a0/
Post a Comment