सुंदरनगर — सुंदरनगर में चंडीगढ़-मनाली एनएच 21 पर बुधवार रात बस और थ्री व्हीलर की टक्कर में घायल हुए मणिराम की जेब से 70 हजार रुपए गायब हो गए हैं। हादसे में परमानंद नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी व दो लोग जख्मी हो गए। स्थानीय अस्पताल से डाक्टरों ने गुरुवार को घायल मणिराम को पीजीआई रैफर कर दिया। इस दौरान जब परिजन मणिराम के कपडे़ घर ले जा रहे थे, तो उससे 70 हजार की रकम गायब पाई गई। परिजनों ने बताया कि मणिराम 70 हजार की पेमेंट लेकर आ रहा था कि रास्ते में उनके साथ हादसा हो गया था। मामले की छानबीन कर रहे एचसी खेम चंद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9c%e0%a4%96%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%ac-%e0%a4%b8%e0%a5%87-70-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%ac/
Post a Comment