चंबा — जनजातीय क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका घाटी से बाहर मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पांगी घाटी के स्कूली बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उपस्थिति दर्ज करवाने के बाबत स्कूल प्रमुखों को कड़े निर्देश दिए हैं। अहम है कि घाटी के नौनिहालों ने अभी तक जिला स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा ही नहीं लिया है। लिहाजा मामला विभाग के ध्यान में आने के बाद अब यह पहला मौका होगा, जब अक्तूबर माह में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पांगी के नौनिहाल अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे, जिसको लेकर विभाग के खेल विंग ने भी कदमताल आरंभ कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के स्कूली बच्चों ने आज दिन तक जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है, जिसके चलते घाटी की खेल प्रतिभाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका ही नहीं मिला है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि पूर्व में घाटी में आयोजित होने बाद टूर्नामेंट के बाद इन्हें आगे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का मौका ही नहीं मिला था। सूत्रों का कहना है कि विभाग के ध्यान में आए इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए घाटी के नौनिहालों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिशिचत करने के कड़े निर्देश दिए है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत खेल विंग के एडीपीओ ने भी स्वयं पांगी घाटी का दौरा कर स्कूल प्रमुखों को नए खेल नियमों के साथ-साथ बच्चों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भागीदारी सुनिशिचत करने के लिए प्रेरित किया है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग का तर्क है कि स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन और खेल सामग्री के लिए जनजातीय उपयोजना के तहत हर वर्ष लाखों रुपए का बजट मुहैया करवाया जाता है। बावजूद इसके पांगी के बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा न लेना एक बडा सवाल खड़ा करता है। उधर, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुशील पुंडीर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि अक्तूबर माह में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पांगी के नौनिहालों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है, जिसके तहत विभाग की एक टीम भी घाटी का दौरा कर चुकी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%87%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%96/
Post a Comment