सलूणी — भू-स्खलन के चलते क्षतिग्रस्त पाइप लाइन से सलूणी क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों में पानी का संकट पैदा कर दिया है। हालात ये हैं कि पिछले चार दिनों से इन पंचायतों के दर्जनों गांवों में उपभोक्ता पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस गए हैं। साथ ही शनिवार को भी सलूणी बाजार में भी पानी की आपूर्ति न होने के चलते उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बहरहाल सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग की दलील है कि पेयजल आपूर्ति को बहाल करने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलूणी, सिंगाधार, मंजीर और डिंगाई के दर्जनों गांवों में पेयजल व्यवस्था ठप पड़ गई है। हालात ये हैं कि मौजूदा समय में ग्रामीण लंबा सफर तय कर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर हैं। बावजूद इसके उन्हें मांग के अनुरूप पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों अमर सिंह, बैंसो राम, अनूप कुमार, महेंद्र सिंह, राज कुमार और संतोष कुमार ने बताया कि विभाग को इस संबंध में अवगत करवा दिया गया है, लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी यहां पर बंद पड़ी आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। उधर, शनिवार को सलूणी बाजार में भी दिन भर पानी की सप्लाई बंद रही, जिसके चलते स्थानीय लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के सलूणी स्थित कनिष्ठ अभियंता सुधीर शर्मा का कहना है कि भू-स्खलन के चलते उक्त क्षेत्रों की ओर जाने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने बताया कि समस्या का हल करने के लिए विभाग के कर्मचारी लाइन की मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%82%e0%a4%a3%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8/
Post a Comment