सरकाघाट : धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सिधपुर पंचायत के परडाना गाव की निवासी नीलमा देवी (17) पुत्री दीवान चंद को सोमवार रात साप ने डस लिया। इससे उसकी मौत हो गई। नीलमा देवी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। उसे साप ने रात को डसा था। इस बात का पता सुबह चला जब युवती की तबीयत बिगड़ी। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर ले गए जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिधपुर के प्रधान गंगा राम ने पीड़ित परिवार को उचित मुवावजा देने की माग की है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10587842.html
Post a Comment