ऊना — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ऊना ने सोमवार को 64वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री गौरव अत्री ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नए सत्र में छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से राष्ट्र हितैषी कार्य हैं, जो एबीवीपी ने कर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक ऐसा छात्र संगठन हैं, जो अपने जन्म से लेकर अब तक एक ही नाम से छात्रों के बीच कार्यरत है। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्र-छात्राएं तथा एबीवीपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a5%e0%a5%80/
Post a Comment