मौत के साए में हो रही पढ़ाई


चंबा — केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मसरूंड के भवन की हालत को देखते हुए गांववासियों व अभिभावकों ने इसकी तुरंत मरम्मत की मांग की है। एसएमसी अध्यक्ष द्वारा यह भवन कभी भी गिर सकता है तथा बड़ा हादसा हो सकता है। इस संदर्भ में सोमवार को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा से एसएमसी अध्यक्ष व पंचायत उपप्रधान की अगवाई में एक प्रतिनिधिडल मिला तथा उन्हें इस बारे में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापने में कहा गया है कि केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मसरूंड का यह भवन बहुत ही असुरक्षित है, किसी भी समय ढह सकता है। स्कूल के कमरों की छत से सरिया नजर आता है। दीवारें भी अपनी जगह छोड़ चुकी हैं, मगर विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वर्तमान स्थिति यह है कि अगर जल्दी ही पाठशाला के भवन की छत का पुनर्निर्माण न किया गया तो दुर्घटना निश्चित है। एसएमसी अध्यक्ष ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह स्वयं भवन का निरीक्षण कर चुके हैं तथा भवन असुरक्षित है। इस बारे में कई बार शिक्षा विभाग को सूचित किया गया है। उधर, ग्राम पंचायत उपप्रधान रविंद्र कुमार ने मौके का दौरा कर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भवन बेहद असुरक्षित है। भवन की दीवारों में दरारें आ गई हैं तथा भवन कभी भी गिर सकता है। उधर, इस संदर्भ में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी चंबा संदीप कदम के अनुसार इस मामले में शिक्षा उपनिदेशक एलिमेंटरी को भवन निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जल्द पेश करने को कहा है। भवन की हालत खस्ता होने से बच्चों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक चिंतित हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%be%e0%a4%88/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews