सरीवन में विशू मेले का आगाज


ठियोग — ठियोग की सरीवन पंचायत के सरीवन में तीन दिवसीय विशू मेला शनिवार से शुरू हो गया। विशू मेले में शुक्रवार को ठोडा दल देवठी नगेईक तथा हिमरी कढेड़ से दोनों दल सरीवन मेला मैदान में पहुंचे और शनिवार को यहां पर दिन भर स्थानीय लोगों ने ठोडा का आनंद लिया। सरीवन में लगने वाले विशू मेले में आसपास के साथ लगते क्षेत्रों संधू मतियाना ठियोग के अलावा हजारों की संख्या में लोग आते हैं। मेला कमेटी के प्रधान सूरत राम नंबरदार ने बताया कि यह मेले का आयोजन कई वर्षों के बाद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरीवन में पहले भी विशू मेले का आयोजन बेहद धूमधाम के साथ के साथ किया जाता था, लेकिन किन्हीं कारणों से मेले का आयोजन बीच में कई वर्षों तक नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि विशू मेले में हजारों की संख्या में लोग आते हैं तथा अपने रीति-रिवाज के मुताबिक अपने रिश्तेदारों से मिलते हैं और उन्हें मिठाइयां आदि खिलाते हैं। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान लोगों को रिश्तेदारों के यहां मेहमानबाजी का मौका मिल जाता है और लोग इसे बेहद खुशी के साथ मनाते हैं। यहां के स्थानीय वरिष्ठ लोगों में राजेंद्र वर्मा दीपराम वर्मा स्थानीय पंचायत प्रधान आशा मुसाफिर उपप्रधान मोहन शिलू आदि कई अन्य लोगों ने बताया कि यह मेला सभी के सहयोग से मनाया जाता है और यहां हजारों की संख्या में आते हैं। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में मेले और विशू आदि का दौर सावन मास से शुरू हो जाता है और ग्रामीणा क्षेत्रों में लोग इसे बेहद धूमधाम से मनाते हैं। विशू मेले में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र ठोडा रहता है, जो सिरमौर जिला में सबसे अधिक खेला जाता है। ठोडे का खेल ठियोग के अलावा कोटखाई चौपाल में भी सबसे अधिक लोकप्रिय माना जाता है। सूरत राम नंबरदार ने बताया कि रविवार को विशू मेले का समापन हो जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%97%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews
1,551,371