बरठीं — विकास खंड झंडूता के देवभूमि ट्रैक्टर यूनियन के प्रधान लखवीर सिंह ने कहा है कि खड्डों में अवैध खनन को लेकर ट्रैक्टर मालिकों पर शिकंजा विभाग द्वारा कसा तो जा रहा है, लेकिन क्रशर बेलगाम और विभाग की उदासीनता के कारण लगातार खनन करते आ रहे हैं और क्रशर से सामान कुगू व शिमला तक ले जाया जा रहा है, लेकिन विभाग उनकी तरफ आंखें मूंद कर बैठा हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर आपरेटरों ने जहां लाखों रुपए के लोन लेकर रोजगार के साधन सृजित करके अपना व बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया है, वहीं सरकार व विभाग उनके पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं, जिसे कतई भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज के परिवेश के विकासात्मक ढांचे पर जहां भी नजर दौड़ाई जाए तो जितने कार्य शुरू हुए हैं वे सब खड्डों से उठी हुई बजरी, रेता व पत्थरों से ही चल रहे हैं चाहे वह सरकारी कार्य हों या निजी क्षेत्र के कार्य हों। उन्होंने सरकार व विभाग से जवाब तलब करते हुए कहा कि क्या कभी सरकार ने उनके कार्यों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई। उन्हांेने कहा कि यदि वे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं तो उनको खनन माफिया जैसे शब्दों से अलंकृत किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 1997 से खड्डों को बंद कर रखा है, जबकि ट्रैक्टरों का टैक्स लगातार लेती आ रही है, जिससे उनका लोन वापस करना गले की फांस बन गया है। उन्होंने बताया कि खड्डों पर प्रतिबंध के बावजूद उनको दो वक्त की रोटी कमाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि सालाना लगभग 35 हजार टैक्स बीमा सहित वे अदा करते आ रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पंजाब की तर्ज पर ट्रैक्टरों का टैक्स माफ होना चाहिए। उन्हांेने कहा कि जाहू से लेकर री रडोह तक सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य की लगभग साढे़ चार सौ पेयजल व सिंचाई योजनाएं चल रही हैं, जिनके कारण खड्डों का जल स्तर कम होता जा रहा है, जबकि इसका ठीकरा ट्रैक्टर मालिकों पर फोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इन समस्याओं का हल नहीं किया तो ट्रैक्टर मालिक संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b6%e0%a4%b0/
Post a Comment