कुल्लू — जिला के मनाली में गत सप्ताह में प्रीत होटल कर्मचारी की हुई मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक कर्मचारी के परिजनों ने उनके पुत्र की हत्या होने की आशंका जताते हुए होटल के प्रबंधकों की इसमें सलिंप्तता के आरोप लगाए हैं। परिजनों से इस मामले में पुलिस की कार्रवाई का नाकाफी बताते हुए न्याय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का दरवाजा खटखटाया है। लिहाजा होटल कर्मी की मौत के मामले में अब होटल प्रबंधकों पर भी गाज गिर सकती है। बताते चलें कि होटल में तैनात रामकृष्ण आयु 21 वर्ष का शव एक जुलाई को रहस्यमय परिस्थितियों में सदानीरा व्यास में पतलीकूहल में मिला था। उक्त युवक की सूचना उसके परिजनों को तीन जुलाई को होटल प्रीत के मैनेजर ने फोन पर दी थी। उक्त युवक के पिता रामानंद ने वीरभद्र सिंह को एक शिकायती पत्र लिखकर कहा है कि उन्हें अपने पुत्र की हत्या का शक प्रीत होटल के मालिक व होटल के स्टाफ पर था। उन्होंने कहा कि अकसर होटल का स्टाफ उनके पुत्र को तंग करता रहता था। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस घटना सही जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। उधर, पुलिस अधीक्षक कुल्लू डा. विनोद कुमार धवन का कहना है कि रामानंद का शिकायती पत्र की एक कापी उन्हें भी मिली है। मामले की गहनता से छानवीन की जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a4%b9%e0%a5%80%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%8d/
Post a Comment