खुले में कूड़ा फेंका तो होगा जुर्माना


सोलन — सोलन के साथ लगती ग्राम पंचायत सपरून में खुले स्थान में कूड़ा फेंकने वाले लोगों को अब भारी भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। इस पंचायत के वार्ड नंबर छह व सात के बुद्धिजीवी वर्ग की शिकायत पर ग्राम पंचायत ने यह निर्णय लिया है। सपरून पंचायत ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए भी एक सीख दी है। सरकार के संपूर्ण स्वच्छता अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए सपरून पंचायत के प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया है कि उक्त दोनों वार्डों के बीच निर्मित पुलिया के आसपास यदि कोई व्यक्ति कूड़ा-कचरा फेंकते हुए पाया गया तो उसे तत्काल मौके पर ही दो सौ रुपए का चालान काटकर हाथ में थमा दिया जाएगा। पंचायत प्रधान मोहन लाल ठाकुर ने कहा कि यदि वही व्यक्ति इसी गलती को दोहराता है तो उसे दस रुपए प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। रविवार को वार्ड नंबर छह व सात के निवासियों ने सपरून ग्राम पंचायत की आमसभा में लिखित शिकायत प्रधान को सौंपी थी। इन लोगों का कहना है कि स्वच्छ व प्रदूषण रहित माहौल को कुछ लोग दूषित कर रहे हैं। इन वार्डों की पुलिया के आसपास लोग कूड़ा फेंकते रहते हैं, जिससे क्षेत्र में बदबू फैलने के साथ-साथ महामारी फैलने का भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जनता के इस कृत्य से सरकारी योजनाओं की पोल भी खुल रही है। लोगों की इस शिकायत पर ग्राम सभा ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस दिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%a4%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews