संवाद सहयोगी, घुमारवीं : पट्टा पंचायत के गांव पट्टा में नाबार्ड के तहत किसानों व बागवानों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक विजय नेगी ने किसानों को किसान क्लबों के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि किसान क्लबों के गठन के तीन वर्ष तक क्लब को दस हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं। क्लब को हर महीने बैठक करनी होती है। किसान क्लब के माध्यम से वर्ष में दो बार पशुओं की समस्या व बच्चों के स्वास्थ्य के लिए और कृषि-बागवानी से संबंधित शिविर लगाए जाते हैं।
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10593639.html
Post a Comment