शिमला — हिमाचल की राजनीति में भूचाल लाने वाले फोन टैंपिग प्रकरण में अब पूछताछ का दौर शुरू होगा। दो-तीन रोज के भीतर विजिलेंस इस मामले में फंसे अधिकारियों और कर्मचारियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी करने जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि पूर्व डीजीपी सहित गृह विभाग अफसर व सीआईडी व तकनीकी सैल के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए जा रहे है। हालांकि अभी विजिलेंस सिर्फ नोटिस जारी करने का ही दावा कर रही है। इस मामले में किन लोगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं, इसे सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जो भी संलिप्त पाए जा रहे है, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह तक कथित फोन टैंपिग में पूछताछ का दौरा शुरू हो जाएगा और 15 अगस्त तक इस मामले की जांच को पूरा कर लिया जाएगा। यहां बताते चलें कि विजिलेंस ने फोन टैपिंग मामले में इंडियन टेलीग्राम एक्ट और इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। विजिलेंस की एफआईआर में किसी का नाम भी शामिल नहीं किया गया है। जांच में जिस भी अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता पाई जाएगी, उनका नाम एफआईआर में जोड़ दिया जाएगा। उधर, इस मामले में विजिलेंस के डीआईजी एपी सिंह का कहना है कि फोन टैंपिग मामले में पूछताछ के लिए दो तीन रोज में नोटिस जारी कर दिए जाएंगे और इस मामले में 15 अगस्त तक जांच पूरी कर ली जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ab%e0%a5%8b%e0%a4%a8-%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%bf%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a5%82%e0%a4%9b%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%9b-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d/
Post a Comment