ऊना — यूपीए सरकार द्वारा रेल विस्तार मामले को लेकर प्रदेश से किए जा रहे लगातार भेदभाव व बजटीय घोषणा को दरकिनार कर नांदेड़ एक्सप्रेस को ऊना के स्थान पर नंगल डैम से शुरू करने के निर्णय के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने रेलवे स्टेशन ऊना पर धरना-प्रदर्शन किया। भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर मंगलवार सायं करीब आठ बजे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचे। धरना प्रदर्शन में भाजयुमो व ऊना जनहित मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार व रेल मंत्रलाय के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने नांदेड़ साहिब ट्रेन को ऊना से शुरू न करके नंगल से शरू करने का जारी करने पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने कहा कि ऐसा अन्याय रेल विभाग कांग्रेस नेताओं के इशारों पर कर रहा है। अनुराग ठाकुर ने नंगल से चलने वाली ट्रेनों को ऊना व अंब से शुरू करने का भी मामला उठाया। उन्होंने कहा कि रेल बजट में रेलमंत्री से ऊना से नई ट्रेन शुरू करने व अन्य सुविधाओं को बढ़ाने का मामला उठाया था, जिसके बाद बजटीय घोषणा में मंत्री ने ऊना से नई एक्सप्रेस टे्रन को नांदेड़ साहिब के लिए चलाने की स्वीकृति प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि यदि रेल विभाग ने इस ट्रेन को ऊना से शुरू नहीं किया, तो सभी ट्रेनों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%8a%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a7%e0%a4%b0/
Post a Comment