शिमला — प्रदेश कांग्रेस संगठन के साथ-साथ बोर्ड-निगमों में तैनातगियों का विवाद अब दिल्ली में सुलझेगा। संगठन में कुर्सी आबंटन को लेकर जो चिंगारी उठी है, वह शोलों में न बदले, लिहाजा वरिष्ठ नेता दिल्ली जा रहे हैं। इसी कड़ी में बोर्ड-निगमों की तैनातगियों को लेकर भी लॉबिंग में जुटे नेता राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक संगठन में अब जो ओहदे बंटने हैं। उनमें बंदर बांट न हो, लिहाजा प्रदेश पार्टी मामलों की प्रभारी अंबिका सोनी से दिल्ली में ही बैठक तय की जा रही है, वहीं यह भी दावा किया जा रहा है कि संगठन के जो ओहदे अब तक बंट चुके हैं, उनमें भले ही काटछांट न हो, मगर संशोधित सूची के जरिए छूट चुके कुछ वरिष्ठ नेता शामिल किए जा सकते हैं। इसके पीछे मिशन 2014 का भी हवाला दिया जा रहा है, जिसे हासिल करने के लिए प्रभावी चेहरों को भी संगठन में शामिल करने का प्रयास होगा। यही नहीं, विधानसभा चुनावों के दौरान जिन वरिष्ठ नेताओं क ो बागी तेवर अख्तियार करने पर पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, उनकी भी घर वापसी जल्द हो सकती है। जानकारी मिली है कि इस मामले में मंडी, कांगड़ा और शिमला के कई वरिष्ठ नेताओं को जल्द पार्टी में लिया जा सकता है। बहरहाल, सबसे बड़ा विवाद जहां संगठन में ओहदेदारियों का बताया जा रहा है, वहीं बोर्ड-निगमों में तैनातगियां पाने को लेकर आया झंझावत भी थमा नहीं है। प्रभावशाली बोर्ड-निगमों में बनने के लिए पूर्व विधायकों व मौजूदा विधायकों में जंग तेज हो गई है। कई विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगाई है कि उनके क्षेत्रों में इसका अच्छा प्रभाव पड़ सकता है, यदि उन्हें बोर्ड-निगमों द्वारा मौका दिया जाए, जबकि संगठन से जुड़े कई नेता यह दबावी प्रक्रिया अपना रहे हैं कि संगठन के सक्रिय नेताओं को इनमें तैनात किया जाना चाहिए, ताकि इसका सीधा लाभ पार्टी व सरकार को मिल सके। इन्हीं सब झमेलों को निपटाने के लिए अब वरिष्ठ नेता दिल्ली जा रहे हैं। जहां प्रदेश पार्टी मामलों की प्रभारी अंबिका सोनी के साथ-साथ महासचिव जनार्दन द्विवेदी और पार्टी हाइकमान से भी मुलाकात निर्धारित बताई जा रही है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0/
Post a Comment