6347 बीपीएल से बाहर


धर्मशाला — ग्राम सभाओं की बैठकों में जिला कांगड़ा की 695 पंचायतों में 6347 परिवार अपात्र सिद्ध होने पर बीपीएल सूची से हटाए गए गए हैं। इनकी जगह 6136 जरूरतमंद परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में शामिल किया गया है। 95 ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में कोरम पूरा न होने से अभी तक बीपीएल एवं आईआरडीपी की सूचियां रिवाइज नहीं हो सका है। उधर, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि जिला की अधिकतर ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के कोरम पूरे कर लिए गए है। अपात्र लोगों को बीपीएल की सूची से हटा लिया गया है। साथ में इनकी जगह ग्राम सभाओं में सर्वसम्मति से जरूरतमंद पात्र लोगों को शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगामी ग्राम सभाओं में वीडियो ग्राफी करने का प्रावधान किया गया है। इसमें ग्राम सभाओं की पूरी कार्रवाई का वीडियो में कैद की जाएगी, ताकि जांच में यह स्पष्ट हो सके ग्राम सभाओं के पूरे कोरम के बावजूद व सही प्रक्रिया के पश्चात ही प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस ग्राम संसदों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी। साथ में ग्राम पंचायतों की विकास कार्यों में भी सुधार होगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/6347-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%aa%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b2-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews