केलांग के विकास पर खर्च होंगे 27 करोड़


कुल्लू — जिला मुख्यालय केलांग में परियोजना सलाहकार समिति की पहली त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन जनजातीय विकास विभाग लाहुल द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता लाहुल-स्पीति के विधायक एवं अध्यक्ष परियोजना सलाहकार समीति रवि ठाकुर ने की। बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा विभाग बार किया गया। इस अवसर पर विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि लाहुल मंडल के विभिन्न विकास कार्यों के लिए जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों के माध्य्म से 27 करोड़ 18 लाख रुपए बजट चालू वित्त वर्ष में व्यय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के माध्य्म से 71 लाख 87 हजार रुपए कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए व्यय किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त के माध्य्म से 46 लाख रुपए का बजट प्रावधान है। इसी प्रकार उद्यान विभाग के माध्य्म से 13 लाख 90 हजार रुपए व्यय किया जा रहा है, साथ ही विषेश केंद्रीय सहायता के माध्य्म से 35 लाख रुपए लाहुल मंडल के लिए व्यय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क पुल तथा भवन निमार्ण कार्यों के लिए लोक निमार्ण विभाग के माध्यम से चार करोड़ 51 लाख 66 हजार रुपए चालू वित्त वर्र्ष में जनजातीय उपयोजना के अंतर्गत लाहुल मंडल में व्यय किया जाएगा। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी नागरिक केलांग प्रशांत सरकेक, उपमंडल अधिकारी नागरिक उदयपुर राजकृष्ण ठाकुर, जनजातीय सहलाकार समिति के सदस्य नवांग तथा प्यारेलाल, पंचायत समिति के सदस्य नोरबू थोलगपा, तांदी पंचायत के प्रधान सुरेश, जिला परिषद सदस्य मानदासी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%96%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9a-%e0%a4%b9%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews