सलोह (ऊना) — राजकीय आदर्श प्राथमिक व मिडल पाठशाला सलोह में कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल में तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। अभी तक शरारती तत्त्वों का पता नहीं चल पाया है। स्कूल प्रशासन ने मामले को स्थानीय पंचायत प्रधान के ध्यान में लाया है। पंचायत ने इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी है। पंचायत मामले को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने की तैयारी में है। मिली जानकारी अनुसार राजकीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला एवं राजकीय मिडल स्कूल सलोह टोब्बा पर अज्ञात शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल के मैदान में खो-खो के पोल को उखाड़ दिया गया। शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल में एक चारदीवारी भी गिरा दी गई, वहीं स्कूल के शौचालयों में भी तोड़फोड़ की गई। इसी मामले को गंभीरता से लेकर गुरुवार को स्कूल में एसएमसी के प्रधान केशव मनकोटिया की मौजूदगी में बैठक की। बैठक में शरारती तत्त्वों द्वारा स्कूल में बिना किसी कारण के तोड़फोड़ करने के मामले को गंभीरता से लिया गया। ग्राम पंचायत प्रधान सलोह अश्वनी जसवाल ने स्कूल में तोड़फोड़ को लेकर स्कूल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि शरारती तत्त्वों की ऐसी हरकतों को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। पुलिस थाना हरोली के एसएचओ महेंद्र सिंह ने बताया कि हरोली क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त को बढ़ाया जाएगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b8%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%b9-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%89%e0%a4%b2/
Post a Comment